दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Minor Girl Burnt Body : बकरियां चराने गई बालिका की कोयले की भट्टी में मिली जली लाश, 5 आरोपी डिटेन - भीलवाड़ा की क्राइम की खबरें

भीलवाड़ा जिले में बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका का जला हुआ शव गुरुवार को कोयले की भट्टी में मिला है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को डिटेन किया है. वहीं, जिला कलेक्टर ने परिजनों को 12.50 लाख रुपए की सहायता देने की बात कही है.

नाबालिग बालिका का ईंट की भट्टी में जली मिली लाश
नाबालिग बालिका का ईंट की भट्टी में जली मिली लाश

By

Published : Aug 3, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 5:17 PM IST

पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने क्या कहा, सुनिए...

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बकरियां चराने गई नाबालिग बालिका का कोयले की भट्टी में गुरुवार को जला हुआ शव मिला है. नाबालिग की लाश जिले के शाहपुरा पंचायत समिति के गिरडिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में मिली है. शव मिलने के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों की समझाइश करने में जुटे रहे. वहीं, भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि इस मामले में 5 आरोपियों को डिटेन किया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि मृतका के परिजनों को 12.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही पूरे मामले की सुनवाई फास्टट्रेक मोड पर होगी. शव को जलाने से पहले गैंगरेप की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

ऐसे मिला शवःभीलवाड़ा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र गिरडिया पंचायत क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका बुधवार को बकरियां चराने गई थी. बालिका बुधवार दोपहर को क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी के आस-पास बकरियां चराते दिखाई दी थी. जब शाम तक वह अपने घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने गांव वालों से पूछताछ की. फिर गांव के लोग उस नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गए. गुरुवार सुबह बालिका का शव क्षेत्र में संचालित ईंट की भट्टी में मिला. इससे लोग काफी आक्रोशित हो गए. इसके बाद क्षेत्र के भाजपा नेता समर्थकों संग मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के आधिकारियों ने लोगों की समझाइश की.

पढ़ेंः Rajasthan Girl Burnt Case : राज्य बाल आयोग ने लिया संज्ञान, बनाई जांच कमेटी, पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट

वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब बालिका देर शाम तक नहीं मिली तब पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. सुबह गांव वालों ने फिर बालिका की तलाश शुरू की. तब गिरडिया पंचायत क्षेत्र में संचालित कोयले की भट्टी मे तलाश की. इस दौरान कोयले की भट्टी में बालिका का हाथ व चांदी का कड़ा मिला.

बालिका का शव मिलने पर भड़के लोगःबालिका का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में काफी आक्रोश फैल गया. सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ राजनेता राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार वालों की मांग है कि घटना की तथ्यात्मक जांच की जाए.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा

यह बोले एसपीःजिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह दुखद और जघन्य अपराध है. इस मामले में पांच मुख्य आरोपियों को डिटेन कर लिया है. सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में मजबूत केस खड़ा करेंगे और आरोपियों को फास्ट ट्रेक मोड पर सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे.

कलेक्टर बोले मिलेगी 12.50 लाख की सहायताःघटनास्थल पर पहुंचे जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मृतका के परिजनों को 12.50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह काफी विभत्स घटना है.

पढ़ेंः जघन्य घटना है, अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए: धीरज गुर्जर

बीजेपी हुई हमलावरः भीलवाड़ा की घटना सामने आने के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यह घटना सबको हिला देने वाली है. देशभर में ऐसी घटना कहीं नहीं हुई होगी, राजस्थान इस प्रकार की घटनाओं से कलंकित हो रहा है . मुख्यमंत्री गहलोत को शर्म के मारे इस्तीफा दे देना चाहिए, उनसे गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा तो इस प्रकार कुर्सी से क्यों चिपके हुए है?. वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली खबर ! जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर जिंदा जला दिया गया. सीएम गहलोत आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे? आपकी उपलब्धियों में हर रोज़ आपकी बेशर्मियां भी दर्ज होती जा रही है.जरा उन्हें भी जनता के सामने लाइये . नैतिकता निभाइए ! बहन-बेटियों की अस्मत बचाइए ! बेटियों को न्याय दिलाइए !.

पढ़ेंः Minor Girl Burnt Body : भीलवाड़ा कांड पर भाजपा का सीएम गहलोत पर हमला, कहा - नहीं संभल रही जिम्मेदारी तो तुरंत दें इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि बालिका के अवशेष भट्टी से प्राप्त होना बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंतित राजस्थान वासियों का दर्द और भी बढ़ाने वाली वारदात है. पुलिस प्रशासन के प्रति जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और गहलोत सरकार केवल आंकड़े कम दिखाने की जुगत में लगी है . उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी सुबह नहीं आती जब अत्याचार, बलात्कार, कत्लेआम की इस तरह की असीम पीड़ा वाली खबर न आती हो. अपनी कुर्सी बचाने में खोए गृहमंत्री को प्रदेश में अत्याचार का क्रूरतम चेहरा भी दिखाई नहीं दे रहा है. ये सरकार नरभक्षी हो चुकी है, इन बहन बेटियों के कत्ल का सीधा जिम्मा प्रदेश के गृहमंत्री का है.

भाजपा ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटीःभीलवाड़ा में बच्ची को भट्टी में जलाने के मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया. ये 3 सदस्यीय कमेटी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है , कमेटी में विधायक अनिता भदेल,महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा भंडारी और अतर सिंह भड़ाना शामिल हैं . कमेटी तथ्यों की जांच कर प्रदेश अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.

Last Updated : Aug 3, 2023, 5:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details