पुणे :महाराष्ट्र के शहर पुणे के बंड गार्डन इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची के साथ उसके सगे बाप, भाई, दादा के अलावा चचेरे भाइयों ने दुष्कर्म किया. दुर्भाग्य यह रहा कि उस लड़की को यह एहसास नहीं था, पिछले चार साल से उसके साथ गलत हो रहा है. जब स्कूल में 'गुड टच, बैड टच' सिखाने आए काउंसिलर ने इसके बारे में जानकारी दी तो बच्ची ने आपबीती सुना दी. उसकी कहानी सुनकर काउंसिलर भी सन्न रह गए. काउंसिलर की शिकायत पर बंड गार्डन थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
पुलिस के अनुसार, 11 साल की पीड़ित बच्ची कोरेगांव पार्क इलाके के इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है. स्कूल में बच्चों को 'गुड टच, बैड टच' के बारे में बताने के लिए काउंसिलर बुलाए गए थे. काउंसलिंग सेशन के दौरान बच्ची ने अपने साथ पिछले चार साल से हो रहे शारीरिक शोषण की जानकारी दी. उसने जब अपने पिता, भाई, दादा और चचेरे भाइयों की करतूतों के बारे में बताना शुरू किया तो काउंसिलर भी चौंक गई. बच्ची से बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसके साथ शारीरिक जबर्दस्ती का दौर 2017 में ही उस समय शुरू हो गया था, जब वह बिहार स्थित अपने गांव गई थी. वहां उसके पिता ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. जब बच्ची के साथ यह हादसा हुआ, उस समय घर में कोई नहीं थी. फिर 2020 में पुणे स्थित ताड़ीवाला रोड वाले घर पर उसके बड़े भाई ने उसे धमकाकर उसके साथ रेप किया. 2021 में उसके दादा और चचेरे भाइयों ने उसके साथ जबर्दस्ती की.