श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को केंद्र शासित प्रदेशों सहित जम्मू-कश्मीर को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होगी. इसमें जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास, पर्यटन क्षेत्र और रोजगार के विकास पर चर्चा होगी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता करेंगे और बैठक में वित्तीय बजट 2023-24 पर भी चर्चा होगी.
इसके अलावा, बैठक में केंद्र समर्थित योजनाओं की प्रगति और पर्यटन क्षेत्र के विकास की भी समीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सौ से ज्यादा नये जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर जरूरी फंड पर भी चर्चा होगी. गृह सचिव अजय भल्ला केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को निर्माण परियोजनाओं के क्रियान्वयन, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दी जाने वाली सहायता की जानकारी देंगे.
इस बैठक में वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट तथा वर्ष 2022-23 के वित्तीय बजट के दौरान सरकार द्वारा निर्माण एवं विकास के लिए जारी राशि, मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था एवं अन्य मामलों पर चर्चा होगी. ब्यौरा गृह मंत्री के सामने रखा जाएगा. इस बैठक के दौरान निर्माण और विकास के अलावा जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.