दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के हालात पर अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक - अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास और कानून व्यवस्था की समग्र स्थिति की समीक्षा के लिए 29 दिसंबर को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Etv BharatAmit Shah's meeting will be held on the situation in Jammu and Kashmir (file photo)
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के हालात पर अमित शाह की बैठक होगी (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 27, 2022, 8:55 AM IST

श्रीनगर: गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को केंद्र शासित प्रदेशों सहित जम्मू-कश्मीर को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक होगी. इसमें जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था, आर्थिक विकास, पर्यटन क्षेत्र और रोजगार के विकास पर चर्चा होगी. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता करेंगे और बैठक में वित्तीय बजट 2023-24 पर भी चर्चा होगी.

इसके अलावा, बैठक में केंद्र समर्थित योजनाओं की प्रगति और पर्यटन क्षेत्र के विकास की भी समीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सौ से ज्यादा नये जगहों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर जरूरी फंड पर भी चर्चा होगी. गृह सचिव अजय भल्ला केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को निर्माण परियोजनाओं के क्रियान्वयन, केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में दी जाने वाली सहायता की जानकारी देंगे.

इस बैठक में वर्ष 2023-24 के वित्तीय बजट तथा वर्ष 2022-23 के वित्तीय बजट के दौरान सरकार द्वारा निर्माण एवं विकास के लिए जारी राशि, मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था एवं अन्य मामलों पर चर्चा होगी. ब्यौरा गृह मंत्री के सामने रखा जाएगा. इस बैठक के दौरान निर्माण और विकास के अलावा जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख, चंडीगढ़, नई दिल्ली, पांडिचेरी, गोवा, लक्षद्वीप, दमन और दीव के निर्माण और विकास और अन्य मुद्दों पर बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इसके बाद शाह राजोरी पहुंचे. जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details