दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mechanic made solar powered bike: एक साधारण मैकेनिक ने बनाई सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक - Mechanic Sheikh Mastan Wali

आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में रहने वाले एक साधारण मकैनिक ने सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक बनाई है. यह बाइक दो घंटे चार्ज करने पर 80 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.

andhra pradesh hybrid bike
आंध्र प्रदेश हाइब्रिड बाइक

By

Published : Feb 11, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:01 PM IST

पालनाडु के शेख मस्तान वली ने बनाई हाइब्रिड बाइक

पालनाडु (आंध्र प्रदेश):अगर मन में ठान लें तो हर समस्या का समाधान हो सकता है. आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के पिदुगुराल्ला के रहने वाले शेख मस्तान वली ने यह साबित कर दिया है. शेख मस्तान वली एक ऐसी बाइक डिजाइन की है, जो सोलर एनर्जी से चलती है. उनकी इस बाइब्रिड बाइक से एक भी पैसा खर्च किए बगैर यात्रा कर सकते हैं. तो आइए देखते हैं कैसी दिखती है ये हाइब्रिड बाइक..

वर्तमान में जब पेट्रोल और डीजल तेल की कीमतें चरम पर हैं, तब शेख मस्तान वली ने सौर ऊर्जा से चलने वाली बाइक बनाई है. इस बाइक के ऊपर सोलर पैनल भी लगा है, जो बारिश और धूप से भी बचाता है. उन्होंने इस बाइक को मॉडिफाइ करके बनाया है. इसमें बैटरी का इस्तेमाल किया है.

शेख मस्तान वली वाहनों की मरम्मत और modification करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है. उन्होंने सोलर और बैटरी की मदद से हाइब्रिड बाइक बनाकर सबको चौंका दिया है. उनका कहना है कि इस आविष्कार के पीछे एक विचार है. महंगाई के इस दौर में वो पेट्रोल की कीमत वहन करने में असमर्थ हैं. ऐसे में उन्होंने एक ऐसा दोपहिया वाहन विकसित किया है, जिसमें पेट्रोल की आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें-60th National Conference of the Indian Association of Physiotherapists : पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- फिजियोथेरेपिस्ट्स सिम्बल ऑफ हॉप

शेख मस्तान वली ने बताया कि उनकी यह बाइक दिन में सूरज की रोशनी से चलती है. उन्होंने इस बाइक को दो घंटे के चार्ज पर लगभग 80 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए डिजाइन किया है. इस बाइक को चार लोगों की सवारी के लिए बनाया गया है. हालांकि, इस बाइक को रात में कैसे लगाएंगे, वह तो शेख मस्तान वली ही बताएंगे.

Last Updated : Feb 11, 2023, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details