दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: ठाणे में एक कंपनी के कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, दो मंजिला इमारत में स्थित कंपनी कार्यालय के ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी. इस दौरान फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य चीजें नष्ट हो गईं.

ठाणे में आग
ठाणे में आग

By

Published : Oct 16, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 6:28 AM IST

ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 'बॉल बेयरिंग' बनाने वाली एक कंपनी का कार्यालय शुक्रवार तड़के लगी आग में जलकर खाक हो गया. निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पोखरण रोड नंबर-दो पर स्थित कंपनी के कार्यालय में देर रात दो बजे आग लग गई, लेकिन इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है.

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, दो मंजिला इमारत में स्थित कंपनी कार्यालय के ऊपरी हिस्से में आग लग गई थी. इस दौरान फर्नीचर, दस्तावेज और अन्य चीजें नष्ट हो गईं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय दमकल विभाग और आरडीएमसी के जवानों का एक दल मौके पर पहुंचा.

उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पाने में लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगा. फिलहाल शीतलन का काम जारी है. सावंत ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2022, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details