दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wife body on shoulder in AP: पत्नी के शव को कंधे पर लादकर 4KM तक पैदल चला पति - सामुलु की पत्नी की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखा जिले में एक 35 वर्षीय व्यक्ति पत्नी के शव को कंधे पर लादकर चार किलोमीटर तक पैदल चला. खबर है कि बुधवार को आंध्र प्रदेश के अस्पताल से लौटते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई थी.

Wife body on shoulder
सामुलु की पत्नी की मौत

By

Published : Feb 9, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 12:30 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखा में पत्नी के शव को कंधे पर लादकर 4KM तक पैदल चला पति

विशाखा(आंध्र प्रदेश):आंध्र प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विशाखा जिले में ओडिशा के कोरापुट जनपद का एक 35 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर करीब चार किलोमीटर तक पैदल चला. बताया जा रहा है कि महिला की बुधवार को आंध्र प्रदेश के अस्पताल से लौटते समय एक ऑटो रिक्शा में मौत हो गई थी. इसके बाद यह व्यक्ति पत्नी के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर होना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के कोरापुट जिले के पोट्टांगी प्रखंड के सोरदा गांव की ईदे गुरे (30) कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनके पति सामुलु ने अपनी पत्नी को एक सप्ताह पहले आंध्र प्रदेश के विशाखा जिले के तगारापुवलसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बुधवार को उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

सामुलु ने बताया कि अस्पताल से घर लौटने के लिए उन्होंने एक ऑटो रिक्शा बुलाया, लेकिन पत्नी की विजयनगरम जिले के गैंट्याडा मंडल के रामावरम पुल पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत होने के बाद ऑटो चालक शव को वहीं छोड़कर चला गया. सामुलु के मुताबिक समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. आखिर में सामुलु अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लादकर ही चल दिया.

ये भी पढ़ें-Seven people died in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में तेल टैंक की सफाई के दौरान सात श्रमिकों की मौत

रास्ते में लोगों ने सामुलु से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं लेकिन वह तेलगू नहीं जानता था. इस बीच वह करीब 4 किलोमीटर तक पैदल चला. जब राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे सीआई टीवी तिरुपति राव और एसआई किरण कुमार रामावरम पहुंचे उन्होंने सामुलु से जानकारी मांगी. उसके बाद पुलिस ने एक निजी एम्बुलेंस को बुलाया और उसके गृहनगर भेजा गया, जो 125 किमी दूर है.

आंध्र-ओडिशा सीमा पर पचिपेंटा सीआई और एसएसआई को इस मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने पीड़ित के परिजनों को सूचित करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा. लोगों ने पुलिस की मानवता की सराहना की.

Last Updated : Feb 9, 2023, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details