उदयपुर.अक्सर आपने ऐसी घटनाएं तो सुनी होंगी कि बच्चे सिक्के, अंगूठी, छोटी वस्तुएं निगल जाते हैं, लेकिन लेक सिटी उदयपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है. जो अपने आप में अनूठा है. जी हां बीते मंगलवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक शख्स ने दांत साफ करते समय टूथब्रश ही निगल लिया. जिसे उदयपुर के डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए निकाल दिया है.
क्या है पूरा मामला :ब्रश करते समय चित्तौड़गढ़ के एक व्यक्ति ने टूथब्रश ही निगल लिया. जिसे उदयपुर में स्थित एक निजी अस्पताल में बिना ऑपरेशन के निकाला गया. टूथब्रश निगलने की घटनाएं अब तक पूरी दुनिया में 50 हुई है. हुआ यूं कि 53 वर्षीय चित्तौड़गढ़ निवासी गोपालसिंह राव मंगलवार सुबह ब्रश कर रहे थे. उस दौरान गला व मुंह साफ करते वक्त उन्हे अचानक उबन महसूस हुई. उस उबन के साथ ही ब्रश गले के अंदर चला गया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक ब्रश पेट में चला गया. उन्होंने ब्रश को निकालने के कई प्रयास किए परंतु विफल रहे. उसके बाद परिजन उन्हें नजदीक के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी टूथब्रश निकालना संभव नहीं हुआ. उसके बाद उनके परिजन उन्हें उदयपुर शहर के एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां सीटी स्कैन कराई गई जिसमें टूथब्रश पेट के उपरी हिस्से में अटका दिखाई दिया.