बेंगलुरु: यालहंका के कोंडप्पा लेआउट में एक घर की छत पर लिंग काटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामला दर्ज कर अलग-अलग एंगल से घटना की जांच में जुटी है. फिलहाल उस शख्स की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना शुक्रवार रात की है.
पुलिस के अनुसार इस मामले में आंध्र प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर की हत्या की गयी है. वह करीब आठ साल पहले अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरु आया था. वह तीन महीने से यालहंका के कोंडप्पा लेआउट में रह रहा था. शुक्रवार की रात उसकी हत्या कर दी गयी. उसका सिर कुचला हुआ था और लिंग भी कटा हुआ था. प्रारंभिक जांच में मृतक के मुंहबोले साले लोकेश पर संदेह जताया गया है. चंद्रशेखर की पत्नी लोकेश को भाई मानती थी. लेकिन लोकेश चंद्रशेखर की पत्नी को प्यार करने के लिए मजबूर कर रहा था.