पथानामथिट्टा: केरल पुलिस ने पथानामथिट्टा जिले में डेढ़ साल पहले लापता हुए एक व्यक्ति की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया. इस मामले में पुलिस ने लापता शख्स की पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पत्नी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसकी पिटाई करता था जिसके चलते उसने पति की हत्या की.
पुलिस के अनुसार पथानामथिट्टा जिले के कलंजूर के मूल निवासी नौशाद (34) के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया था. नौशाद एक नवंबर 2021 से लापता था. उसके रिश्तेदार की शिकायत के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच की. इसी बीच पुलिस इंस्पेक्टर को कुछ गुप्त सूचना मिली. इसके आधार पर लापता शख्स की पत्नी अफसाना (25) को बृहस्पतिवार को थाने बुलाकर उससे पूछताछ की गई. शुरू में उसने पुलिस को बर्गलाने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.