विशाखापत्तनम: विशाखापत्तनम जिले के एक गांव में गुरुवार को तड़के एक व्यक्ति ने नवजात समेत एक परिवार के छह सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी. फिर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
शहर के पुलिस आयुक्त मनीष कुमार सिन्हा ने पेंडुरथी मंडल के अंतर्गत जुत्ताडा गांव जाकर स्थिति का निरीक्षण किया. पुलिस ने कहा कि बी ए राजू ने दो परिवारों के बीच कुछ समय से चल रही कथित रंजिश के चलते बम्मिडी रामन के परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, वारदात का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. हम पता लगा रहे हैं कि क्या पुरानी रंजिश या फिर विवाहेत्तर संबंध के चलते हत्याएं की गईं.