अमरावती:आंध्र प्रदेश के एस.पी.एस नेल्लोर जिले में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था. दोनों एक ही समुदाय से थे और एसपीएस नेल्लोर जिले के तातीपरती गांव के निवासी थे. आत्मकुरु के पुलिस उपाधीक्षक के. वेंकटेश्वर राव ने फोन पर बताया एम. सुरेश रेड्डी (30) और पी. काव्या (26) दोनों सॉफ्टवेयर पेशेवर थे और एक दूसरे के साथ संबंध में थे. लड़का बेंगलुरु में जबकि लड़की पुणे में काम करती थी. लेकिन बीते कुछ महीने से दोनों घर से काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:चार साल की बेटी को छोड़कर उग्रवादी बने मां-बाप