दावणगेरे (कर्नाटक): आमतौर पर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद मिट्टी खोदी जाती है और कब्र बनाई जाती है. लेकिन यहां एक शख्स को अपनी जान से इतनी घृणा हो गई कि उसने मौत से पहले ही अपनी कब्र तैयार कर ली. दावणगेरे के हरिहर तालुक के जरेकट्टे गांव के निवासी टिप्पन्ना राव जीवन से ऊब गए हैं और उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले एक मकबरा बनवाया.
70 वर्षीय टिप्पन्ना ने पंद्रह साल पहले मकबरे का निर्माण कराया और इसे मराली मन्नीगे (बैक टू द मिट्टी) नाम दिया है. टिप्पन्ना राव का कहना है कि दूसरों के सामने भीख मांगने से मरना बेहतर है. उन्होंने अपने पैसे से कब्र बनाई है. उन्होंने अपने बच्चों से कहा कि उनकी मृत्यु के बाद उन्हें इसी कब्र में दफनाया जाए. उसने मकबरे के सामने एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है और यहां आने वालों के आराम करने के लिए लॉज भी बनवाया.