श्रीनगर : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की सैंज घाटी में दुर्गम गांव और सड़क,स्वास्थ्य के अभाव के कारण एक दर्दनाक मामले देखने को मिला. जहां एक पति ने पति कर्तव्य को निभाते हुए अपनी पीठ पर अपनी पत्नी को लाद कर 25 किलोमीटर का सफर तय किया.
बता दें पेट दर्द के चलते एक महिला को 25 किलोमीटर का सफर पति की पीठ पर तय करना पड़ा, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार, सैंज घाटी की दुर्गम पंचायत गड़ापारली के मरोड़ गांव की लीला देवी को पेट में दर्द हुआ. परिजनों ने घरेलू उपचार भी किया, लेकिन हालत बिगड़ती रही. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से अपने पीठ पर लादकर 25 किमी तक सफर तय कर अस्पताल पहुंचाया.अब महिला की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.