दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या - हत्या का सीसीटीवी फुटेज वायरल

युवक की हत्या को 2018 में लक्कासंद्रा विजी की हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह भी जानकारी सामने आई है कि चन्नरायपट्टनम में राउडी लिंगा हत्याकांड में मदन भी आरोपी था.

bangaluru
bangaluru

By

Published : Jul 4, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:54 PM IST

बेंगलुरु : पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब वायरल हो रही है.

जयनगर थाने के बनशंकरी मंदिर के समीप लक्कासंद्रा निवासी मदन की 2 जुलाई को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मदन 2 जुलाई को दोपहर में बनशंकरी मंदिर के सामने मेट्रो पिलर के पास खड़ी कार के पास आ रहा था. उस समय तीन बाइक सवार हेलमेट पहने छह लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

युवक की बेरहमी से हत्या

बताया जा रहा है कि मदन विल्सन गार्डन इलाके में काम करता था. मदन की हत्या को 2018 में लक्कासंद्रा विजी की हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है. यह भी जानकारी सामने आई है कि चन्नरायपट्टनम में राउडी लिंगा हत्याकांड में मदन भी आरोपी था. फिलहाल जयनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंःकेरल कांग्रेस प्रमुख के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश

Last Updated : Jul 4, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details