एक व्यक्ति ने महिला की पिटाई कर जबरन कार में बैठाया नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति द्वारा महिला की पिटाई कर उसे जबरदस्ती कार में बैठाने का मामला सामने आया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और कहा है कि महिला आयोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार कार गुरुग्राम के रतन विहार की है. हालांकि पुलिस द्वारा वाहन और वाहन चालक को ट्रेस कर लिया गया है. वहीं इस वारदात ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का ट्विट बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे मंगोलपुरी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि कुछ युवक एक महिला के साथ मारपीट कर रहे हैं, और उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कार का नंबर फ्लैश हुआ था. नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस गया तो यह गाड़ी गुरुग्राम के दीपक के नाम मिली.
ये भी पढ़ें:Bihar Crime: दामाद ने दुष्कर्म के बाद 6 साल की बच्ची को मार डाला, खेत से बरामद हुआ शव
डीसीपी के मुताबिक, टीम ने जांच की तो पता चला कि दीपक ने यह गाड़ी बेच दी है. जांच के दौरान पता चला कि यह गाड़ी उबर के लिए चलाई जा रही है. अंत में पुलिस ने गाड़ी शैलेंद्र के पास से बरामद की. डीसीपी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान शैलेंद्र ने खुलासा किया कि रोहिणी से विकासपुरी के लिए इस कार को बुक किया गया था. इस बीच महिला का इन युवकों से किसी पर्सनल मुद्दे पर कहासुनी हो गई. पुलिस जब महिला तक पहुंची तो महिला ने बताया कि किसी आपसी बातचीत को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था और इसी दौरान महिला गाड़ी से उतर गई थी तो युवक महिला को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे.
फिल्हाल इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला को ढूंढ निकाला है और महिला की काउंसलिंग कर महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. महिला का मेडिकल कराया जा रहा है और उसके बयान के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.