पाली. राजस्थान के पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में एक 60 वर्षीय वृद्धा का सिर फोड़ 24 वर्षीय युवक को चेहरे से मांस खाते देख क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस वारदात की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में भी मुश्किल से आया.
दरअसल, सराधना गांव के पास शांति देवी काठात को अकेला देख उस पर पत्थरों से हमला कर दिया. उसके बाद सिर का मांस खाने लगा. वहां पर बकरियां चराते चरवाह यह देख कर दंग रह गए. वहीं, आरोपी को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि आरोपी ने कई पुलिसकर्मियों को भी काट लिया. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से हाथ पैर बांधकर गाड़ी में डालकर पाली के बांगड़ अस्पताल में लाए, लेकिन पूरे रास्ते मैं हिंसक आरोपी ने पुलिसकर्मियों को परेशान करके रख दिया. आधार कार्ड के आधार पर बताया जा रहा है कि आरोपी मुंबई का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को मनोरोग चिकित्सकों के सुपरविजन में अस्पताल के बंदी वार्ड में रखा गया है जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.