चेन्नई : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के घर के सामने खुद को आग लगाने वाले शख्स की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. दरअसल तमिलनाडु परैयार पेरवई के अध्यक्ष वेत्रिमारनव (Vetrimaran, President of Tamil Nadu Paraiyar Peravai) ने तेनकासी जिले (Tenkasi district) में कुरुविकुलम पंचायत (Kuruvikulam panchayat) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया.
27 सितंबर को वेत्रिमारन ने चेन्नई में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के तेयनमपेट हाउस सामने खुद को आग लगा ली. यह दावा करते हुए कि, "कुछ लोगों ने पैसे के लिए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही पूर्व ADMK मंत्री कदंबूर राजू (Kadambur Raju) के समर्थक उन्हें धमकी दे रहे थे.