पुणे :महाराष्ट्र के पुणे जिले के कैंप इलाके की फैशन स्ट्रीट मार्केट में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार, अचानक लगी इस आग में देखते ही देखते 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुणे का फैशन स्ट्रीट एक ऐसा मार्केट है, जहां कई दुकानें हैं. सारी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई थीं. हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.