अहमदाबाद : गुजरात के सौराष्ट्र स्थित गिर सोमनाथ के कई इलाकों में आज भूकंप झटके महसूस किए गए. सबसे पहले सुबह 4:00 बजे 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. उसके बाद सुबह 5:52 बजे 1.3 की तीव्रता के झटके महसूस हुए. भूंकप का अगला झटका 11.14 मिनट महसूस किया गया और रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई.
भूकंप का केंद्र तलाला ग्रामीण क्षेत्र में यहां से नौ किमी उत्तर पूर्व पर था.