दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: लॉरी ने कंटेनर में मारी टक्कर, चार की मौत - काकीनाडा सड़क दुर्घटना चार मौत

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में लॉरी ने एक कंटेनर में टक्कर मार दी. इस हादसे में आग में झुलसने से चार लोगों की मौत हो गयी.

A lorry hit a container and four people were burnt alive
आंध्र प्रदेश: लॉरी ने एक कंटेनर को मारी टक्कर, चार की मौत

By

Published : Dec 3, 2022, 11:57 AM IST

काकीनाडा: जिले के प्रतिपादु मंडल के धर्मावरम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब लॉरी ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि लॉरी चालक को नींद आ गयी जिससे ये हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार रेत लदी हुई एक लॉरी विशाखा की ओर जा रही थी. रास्ते में चालक को नींद आ गयी तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और कंटेनर में टक्कर मार दी. लॉरी सीधे कंटेनर के डीजल टैंक से टकराई. इससे तेज आवाज के साथ भीषण आग लग गई.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद के गंगानगर में पुलिस का तलाशी अभियान, 78 दुपहिया वाहन जब्त

इस हादसे में उत्तर प्रदेश के ऊंचिड गांव के कंटेनर चालक विनोद कुमार, राधेश्याम यादव, भीमावरम जिले के यानामादुरू गांव के सुपरवाइजर काली पेद्दीराजू (45), कृष्णा जिले के कोडुरू मंडल के पडावरिपालेम गांव के रेत लॉरी चालक जानू श्रीनू (45) और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details