काकीनाडा: जिले के प्रतिपादु मंडल के धर्मावरम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस समय हुआ जब लॉरी ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी. कहा जा रहा है कि लॉरी चालक को नींद आ गयी जिससे ये हादसा हुआ.
जानकारी के अनुसार रेत लदी हुई एक लॉरी विशाखा की ओर जा रही थी. रास्ते में चालक को नींद आ गयी तभी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और कंटेनर में टक्कर मार दी. लॉरी सीधे कंटेनर के डीजल टैंक से टकराई. इससे तेज आवाज के साथ भीषण आग लग गई.