दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अस्पतालों में ICU बेड हैं, न ऑक्सीजन की गारंटी, हो रही कालाबाजारी - अस्पतालों में ICU बेड हैं

देशभर में कोरोना के सामने पूरा हेल्थ सिस्टम तहस-नहस हो गया है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की मारामारी है. अगर कहीं से बेड मिल भी जा रहा है तो ऑक्सीजन नहीं है. राजस्थान और बिहार के हालात भी कुछ इसी तरह के हैं. अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर न मिलने से कोरोना मरीज की मौत हो गई. तो कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ने हद पार कर रखी है.

कालाबाजारी
कालाबाजारी

By

Published : Apr 22, 2021, 12:16 PM IST

राजस्थान/बिहार :देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बीच अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी ने हाहाकार मचा रखा है. हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर खाली नहीं मिल रहे हैं. बेड नहीं मिलने पर कोई अस्पताल कैंपस में तड़प रहा है तो कोई अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ रहा है. इस बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी ने हद पार कर रखी है. राजस्थान के कोटा के रामगंजमंडी में पुलिस ने 35 सिलेंडरों से भरी पिकअप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तो वहीं, दूसरी ओर बिहार में आरा सदर अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिये गये.

राजस्थान में 35 सिलेंडरों से भरी पिकअप जब्त, 2 लोग गिरफ्तार
राजस्थान में कोरोना कहर भरपा रहा है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के दौर में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते हुए नहीं मान रहे. ऐसा ही मामला कोटा के रामगंजमंडी से सामने आया है, जहां पुलिस ने 35 सिलेंडरों से भरी पिकअप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-हरियाणा के इस अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन, जांच की फाइलें भी गायब

यह है पूरा मामला
बता दें कि रात के समय गश्त के दौरान एएसआई अरविंद मेघ ने अवैध रूप से ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरी पिकअप को रामगंजमंडी से झालावाड़ की तरफ ले जाते पकड़ा है. पुलिस जानकारी के अनुसार, नानेश मराठा पुत्र देवीदास उम्र 47 और जाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल हजीज निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों रामगंजमंडी सुकेत मार्ग से पिकअप में सिलेंडर भरके झालावाड़ जा रहे थे. इसी समय पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. जब पुलिस ने पिकअप चालक से ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में जानकारी मांगी तो पिकअप सवार दोनों ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप को कस्टडी में ले लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 5 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 53 व 420 का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस गुरुवार को अदालत में पेश करेगी.

पढ़ें-ऑक्सीजन की 'लूट' पर दिल्ली और हरियाणा में वाक युद्ध

बिहार के आरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट
बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आए दिन पटना में हजारों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पटना में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई है. कोरोना मरीजों के बचाव के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत इस कदर हो गई है कि अब इसकी लूटपाट होने लगी है. आरा सदर अस्पताल में बुधवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिये गये. इस मामले को लेकर हॉस्पिटल मैनेजर ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड से शोकॉज किया है. कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट
बताया जाता है कि बुधवार की शाम लगभग चार बजे सदर अस्पताल में ऑक्सीजन सिलिंडर से भरी गाड़ी अनलोड करने के लिए पहुंची. सूचना मिलने पर मरीज के परिजनों का धैर्य जवाब दे दिया. वे गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भागने लगे. समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पढ़ें-कोरोना के 3.14 लाख के पार नए केस, अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव

ओपीडी में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई
बता दें कि ओपीडी में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पाइप लीक होने के कारण सही तरीके से ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा है. वहीं, कुछ बाइक सवार भी सदर अस्पताल पहुंच गए और चार ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिये. इसमें एक सरकारी कर्मी भी है, जिसकी मां कोरोना पॉजिटिव है. हालांकि, हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि लूटे गये सिलेंडर वापस आ गये हैं. गार्ड से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चार सिलेंडर लूट लिये गये, जो वापस नहीं आ सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details