श्रीनगर : श्रीनगर के लाल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर लगाई गई है. यह लाइफ-साइज कट आउट इमेज है. यहां आने वाले पर्यटक इस तस्वीर के साथ फोटो खिंचा रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटकों के मुताबिक इससे पहले यहां पर कभी भी ऐसा दृश्य नहीं देखा गया. यह एक सेल्फी प्वाइंट बनता जा रहा है.
लाल चौक के मशहूर घंटा घर पर पीएम मोदी के लाइफ-साइज कट आउट इमेज लगाए गए हैं. जब से इस तस्वीर को लगाया गया है, तब से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम के छह बजे के बाद भी शहर में और खासकर इस चौक पर चहल-पहल बरकरार है, लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त हैं और इस तस्वीर की वजह से यह एक सेल्फी प्वांइट बन गया है. उन्होंने कहा कि जितने अधिक लोग यहां पर आएंगे, यहां की इकोनोमी को बल मिलेगा, इसलिए हम इस तरह के हर उस कदम का स्वागत करते है, जो हमारी यानी लोकल इकोनोमी को मजबूत करता हो.