तुमकुरु:कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध (Karnataka Hijab Row) विवाद के बीच एक गेस्ट लेक्चरर ने इस्तीफा दे दिया है. तुमकुरु के जैन पीयू कॉलेज में लेक्चरर चांदनी ने कहा कि उसने लगभग तीन साल तक कॉलेज में काम शुरू किया था, लेकिन पहली बार उसे अपना हिजाब हटाने के लिए कहा गया है. इसलिएम मैं इस्तीफा दे रही हूं.
कर्नाटक में लेक्चरर ने दिया इस्तीफा चांदनी ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से जैन पीयू कॉलेज में काम कर रही हूं. मुझे अब तक किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. लेकिन कल प्रिंसिपल ने मुझसे कहा कि पढ़ाते समय मैं हिजाब या कोई धार्मिक चिन्ह नहीं पहन सकती. जबकि पिछले तीन साल से मैंने हिजाब पहनकर ही पढ़ाया है. यह नया निर्णय मेरे स्वाभिमान पर आघात की तरह है, इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है.
कर्नाटक में स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को लेकर हफ्तों से तनाव देखा जा रहा है. विरोध प्रदर्शन पिछले साल के अंत में शुरू हुआ, जब छह छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हेडस्कार्फ पहनकर कक्षा में जाने से रोका गया. इसके बाद यह विरोध कई कॉलेजों में फैल गया. देखते ही देखते भगवा व स्कार्फ को लेकर विरोध-प्रदर्शन होने लगे.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की अपील, नफरत से मुकाबले के लिए महिलाएं पहनें हिजाब
कर्नाटक सरकार ने तनाव के बीच हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया था. हालांकि धीरे-धीरे वे फिर से खुल रहे हैं लेकिन यह देखा जा रहा है कि कई स्कूल और कॉलेज, छात्रों और शिक्षकों को प्रवेश करने से पहले हिजाब हटाने के लिए कह रहे हैं. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने स्कूलों में सभी धार्मिक प्रतीकों के पहनने पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.