दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में स्कूल जा रही शिक्षिका पर तलवार से हमला, गुजरात किया रेफर - banswara rajasthan latest news today

आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिसमें एकतरफा आशिक ने स्कूल जा रही शिक्षिका पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले के वक्त टीचर का भाई भी मौजूद था उसे भी कथित प्रेमी ने लहुलुहान कर दिया है.

teacher attacked with sword in banswara rajasthan
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक शिक्षिका पर जानलेवा हमला.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 3:10 PM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक शिक्षिका पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई है. जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक शिक्षिका पर कथित प्रेमी ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल महिला को गुजरात के लिए रेफर किया गया है. इससे पहले कसारवादी थाना अधिकारी ने महिला का डूंगरा सरकारी अस्पताल में उपचार कराया. साथ ही पीड़ित महिला के बयान भी दर्ज किए हैं.

शिक्षिका रोजाना की भांति सिया खूंटा गांव में स्थित विद्यालय जा रही थी. उसके साथ में चचेरा भाई भी था. तभी रास्ते में ठिकरिया चंद्रावत निवासी महेंद्र नाम के युवक ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया. उसने कुछ बातचीत की और तलवार निकाल कर महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मौके पर मौजूद भाई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी हमला कर दिया. तलवार का पहला वार गर्दन के पास कंधे पर लगा. इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका, उसने तलवार से दो तीन वार और कर दिए. घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने जब देखा तो मामले की सूचना कसारवाड़ी थाने को दी. वहीं, हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला.

पढ़ें बेंगलुरु: शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने तेजाब से किया हमला

पुलिस बोली स्थिति गंभीर, टीचर गुजरात रेफर :थाना अधिकारी कालू मीणा ने बताया की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. महिला का डूंगरा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है. उसके बाद उसके परिजन उसे गुजरात रेफर करवा कर ले गए हैं. महिला की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट ले ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि आरोपी महेंद्र पहले भी महिला को परेशान कर चुका है. अभी तक की जांच में एकतरफा प्रेम का मामला सामने आया है.

पढ़ेंप्रेमी ने महिला के बेटे की हत्या के बाद उसका भी रेता गला, जिंदा जलाने की कोशिश

तलाकशुदा है महिला शिक्षक, मायके में रह रही: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला शिक्षक का पूर्व में तलाक हो चुका है और वह अपने मायके में रह रही है. वह परित्यक्ता कोटे से सरकारी टीचर बन गई. जोलाना कस्बे की निकट सरिया पाड़ा गांव में ही उसका मायका है.

Last Updated : Aug 23, 2023, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details