दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: फ्लाईओवर निर्माण के दौरान मजदूर के सीने में घुसा रॉड - होसुर कर्नाटक मजदूर सीने में घुसा रॉड

कर्नाटक के होसुर सर्कल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम के दौरान एक मजदूर के सीने में लोहे का रॉड घुस गया.

Etv A Laborer chest pierced with iron rod during flyover workBharat
Etv कर्नाटक: फ्लाईओवर निर्माण के दौरान मजदूर के सीने में घुसा रॉडBharat

By

Published : Dec 28, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:31 AM IST

हुबली: शहर के होसुर सर्किल इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ. फ्लाईओवर पर काम के दौरान एक मजदूर के सीने में लोहे का रॉड घुस गया. आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, घटना की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार कोलकाता का एक मजदूर अब्दुल गफ्फार शहर में होसुर सर्किल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम कर रहा था. मंगलवार दोपहर को अचानक एक लोहे का रॉड उसके उपर गिर गया. यह रॉड उसके पीठ से होकर आगे सीने से बाहर निकल गया. हादसे के बाद सभी दंग रहे गए.

तुरंत इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी गयी. साथी मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्ताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि वह अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. उसकी हालत को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. अभी हाल में झारखंड के रांची के कांटा टोली फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ. निर्माण के दौरान एक क्रेन पलट गया. जिससे वहां काम कर रहे एक सिविल इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से मृतक परिजनों और मजदूरों में आक्रोश है. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : किसान को खेत में मिले दो तेंदुआ शावक

एक अन्य घटना में बिहार के नालंदा के भगन बीघा ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम धाराशायी हो गया. जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई. भागन बिगहा में 29 नंबर पिलर के पास की घटना है. फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान फ्लाईओवर का बीम गिर गया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूर डरे-सहमे हैं. हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पुलिस ओर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. हरनौत में भागन बिगहा में एनएच- 20 पर यह हादसा हुआ.

Last Updated : Dec 28, 2022, 7:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details