हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरसजिले के हसायन ब्लॉक का गांव उल्दापुर इन दिनों अजीबो-गरीब मामले को लेकर सुर्खियों में है. यहां एक मकान में अचानक कहीं भी आग लग जाती है. इस आग से जहां परिवार को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है, वहीं मानसिक रूप से भी परेशानी हो रही है. परिवार के लोग इतने परेशान हैं कि वह गांव से पलायन करने की सोचने लगे हैं.
घर में अचानक लग जाती है आग
गांव उल्दापुर में जगदीश प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं. एक महीने से अधिक का समय हो गया, उनके घर में 12 फरवरी से अचानक कहीं भी आग लगने का सिलसिला चल पड़ा, जो अब तक जारी है. इसे लेकर परिवार के लोग बेहद परेशान हैं. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. वहीं परिवार के लोग मानसिक रूप से भी परेशान हैं. परिवार के लोग रोज-रोज आग लगने की इस घटना से इतने परेशान हैं कि वह गांव से पलायन करने की भी सोच रहे हैं. इस घर में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. सभी आग लगने का कारण जानने को उत्सुक हैं.
पीड़ितों ने सुनाई परेशानी
परिवार के सदस्य सुधीर ने बताया कि अब तक उनके घर में 20-22 बार आग लग चुकी है. वह आग बुझाने में जल भी चुके हैं. परिवार की एक महिला मधुबाला ने भी यही बात कही. उनका कहना है कि पता नहीं चलता, अकस्मात कहीं भी आग लग जाती है. जब जलने की बदबू आती है तो पता चलता है कि आग लग गई है. पूरी रात जागते- जागते निकल जाती है. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर घर का सामान, कागज, रुपये तक जल गए हैं.
पढ़ें-गृहयुद्ध की ओर म्यांमार, लोकतंत्र समर्थकों ने तैयार किए लड़ाके
गांव से पलायन करने का बना रहे मन
परिवार के सदस्य विपिन ने बताया कि उनके घर में भगवान का स्थान भी नहीं बचा है. वहां भी आग लग चुकी है. उनका परिवार इस कदर परेशान हो चुका है कि गांव से पलायन की स्थिति में है. परिवार के मुखिया जगदीश प्रसाद ने बताया 'कोई कहता है कि तांत्रिक विद्या से आग लग रही है, लेकिन कोई दिखता तो है नहीं. यूं ही अपने आप आग लग जाती है. आग के चलते अब तक बच्चों की कॉपी-किताब, 10 हजार रुपये जल चुके हैं.'