धौलपुर. राजस्थान का एक बदमाश गुरुवार को मध्य प्रदेश के सराय छोला थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. फरार बदमाश को पुलिस मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोर्ट में पेशी के लिए लेकर गई थी. वापस लौटते समय बदमाश ने अचानक झटके से हथकड़ी की रस्सी को पुलिसकर्मी के हाथ से छुड़ा लिया और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही धौलपुर के साथ मध्य प्रदेश पुलिस बदमाश की तलाश में मुरैना जिले में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु पुलिस को बदमाश का कोई सुराग नहीं मिला.
बता दें कि धौलपुर पुलिस ने पिछले दिनों शातिर वाहन चोर अजीत उर्फ बनिया गुर्जर को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. बदमाश बनिया गुर्जर नीम वसई थाना कोतवाली धौलपुर जिले का रहने वाला है. अजीत उर्फ़ बनिया एक शातिर अपराधी है. जिसके खिलाफ धौलपुर एवं मुरैना में लूट, चोरी नकबजनी, मारपीट आदि संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित कोर्ट में बदमाश की तारीख होने के चलते धौलपुर से राजस्थान पुलिस की एक टीम बदमाश को लेकर गई थी. राजस्थान पुलिस की टीम में एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस की गठित टीम बदमाश को ट्रेन से मुरैना लेकर गई थी. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी बदमाश को हथकड़ी लगाए ट्रेन से धौलपुर वापस ला रहे थे. हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास बदमाश हथकड़ी समेत चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया.