रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): बाबा केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा का केंद्र है. जहां कपाट खुलने के बाद हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यही नहीं बाबा केदार के ऐसे भक्त भी हैं जो उन्हें स्वर्ण से बनी वस्तुएं अर्पित कर रहे हैं. वहीं केदारनाथ मंदिर में एक भक्त द्वारा एक सोने का 'छत्र' और एक घड़ा दान दिया गया है.
केदारनाथ मंदिर को एक श्रद्धालु ने दान किया सोने का छत्र और घड़ा, पहले दिन इतने लोगों ने किए दर्शन
केदारनाथ मंदिर को एक श्रद्धालु ने एक सोने का छत्र और एक घड़ा दान किया है. हर साल श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में सोना, चांदी और करोड़ों रुपए का दान करते हैं. वहीं देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी इस मामले में पीछे नहीं हैं और वो हर साल बाबा केदार को करोड़ों का दान देते हैं.
गौर हो कि बीते दिन बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं, जहां पहले दिन 18000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए, वहीं दूसरे दिन 12000 से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं. इसी कड़ी में बाबा केदारनाथ के दरबार में ऐसे श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं, जो बाबा को सोना चढ़ा रहे हैं. एक भक्त ने भगवान शंकर को सोने का छत्र और सोने की गगरी दान की है. बाबा के प्रति देश-विदेश के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है. जहां पिछले साल एक दान दादा ने 550 सोने की परत भगवान शिव के गर्भगृह में लगाए.
पढ़ें-केदारनाथ में भक्त महसूस करेंगे 'स्वर्ण मंदिर' सा अनुभव, गर्भगृह पर लगी है 550 सोने की परतें
वहीं देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी हर वर्ष बाबा को करोड़ों का दान देते हैं. इसके अलावा कई श्रद्धालु भी बाबा को सोना चांदी और करोड़ों का दान करते हैं. पिछले वर्ष यात्रा सीजन में जहां 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे थे. वहीं इस बार यह आंकड़ा टूटने के भी आसार बने हुए हैं. इस बार बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा 1 माह पहले शुरू हुई है. हालांकि इस बीच मौसम भी अपने रंग दिखा रहा है, लेकिन श्रद्धालुओं की अपार आस्था को मौसम भी डिगा नहीं पा रहा है और श्रद्धालु भारी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.