कानपुर : 20 जुलाई को बकरीद है. जिसको देखते हुए बकरों की खरीददारी जोर पकड़ती दिखाई दे रही है. इस बीच कानपुर का एक बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बकरी की कीमत एक करोड़ रुपये लगाई गई है. बकरा मालिक का कहना है कि उसके बकरे के शरीप पर चांद और अल्लाह बना हुआ है.
बता दें कि कानपुर में एक ऐसा बकरा सामने आया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बकरे के मालिक का दावा है कि शरीर पर एक तरफ अल्लाह लिखा हुआ है और एक तरफ चांद बना हुआ है.
कानपुर गांव के रानिया क्षेत्र निवासी देविंदर कुमार ने बताया कि उनके घर में बकरा जैसे-जैसे बड़ा होता गया, उसके अपने शरीर पर अल्लाह लिखा हुआ दिखने लगा, जबकि उसके शरीर के दूसरी तरफ चांद की छवि दिखी.
देविंदर कुमार ने बताया कि उसके परिवार ने काफी अच्छे से बकरे की देखभाल की है. उसके इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि बकरे की अच्छी कीमत मिलेगी. लेकिन देविंदर कुमार जिस तरह का दावा किया है, उस पर संशय है. क्योंकि पहली नजर में अल्लाह शब्द स्पष्ट रूप से नहीं पढ़ा जा सकता है.
आपको बता दें कि मुस्लिम समाज में बकरीद के पर्व पर बकरे की कुर्बानी देने का खास महत्व है. कहानी के अनुसार एक बार इब्राहिम अलैय सलाम नाम के पैगंबर थे. इन्हें सपने में अल्लाह का हुक्म आया कि वे अपने बेटे इस्माइल को अल्लाह की राह में कुर्बान कर दें. यह इब्राहिम अलैय सलाम के लिए एक इम्तिहान था, जिसमें एक तरफ थी औलाद से मुहब्बत और एक तरफ अल्लाह का हुक्म. इसी को लेकर अल्लाह ने बच्चे को हटाकर मेमन रख दिया, तभी से हर कोई अल्लाह, इब्राहिम लिखे हुए अच्छे से अच्छे बकरे की कुर्बानी देना चाहता है.
पढ़ेंःराजनीति यूपी की : ICU में कल्याण सिंह, BJP की बढ़ी धड़कन