बेंगलुरु : दिल दहलाने वाली घटना में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर सोमवार को इंजीनियरिंग की एक छात्रा की कॉलेज परिसर में चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना राजनकुंटे के पास इत्गलूर में प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुई. मृतका की पहचान 19 वर्षीय लायस्मिथा के रूप में हुई है, जो बीटेक प्रथम वर्ष में पढ़ती थी.
नृपतुंगा विश्वविद्यालय में बीसीए के छात्र 21 वर्षीय अभियुक्त पवन कल्याण ने भी अपराध के बाद खुद को चाकू मार लिया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि लायस्मिथा ने पवन कल्याण के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था और गुस्साए युवक ने कॉलेज परिसर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद पर चाकू से हमला कर दिया.
बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने के बाद युवक कक्षा में गया और पीड़िता को बुलाया. दोनों करीब 15 मिनट तक बातें करते रहे. अचानक आरोपी पवन कल्याण ने अपने बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करना शुरू कर दिया. लड़की के सीने, पेट, गर्दन और हाथ में वार किया गया.