रामनगर: प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी फंदा लगातार जान दे दी. युवती रामनगर के स्पा सेंटर में काम करती थी, जो नगालैंड की रहने वाली थी. युवती ने शुक्रवार सुबह को ही ये कदम उठाया. युवती रामनगर कोतवाली क्षेत्र के छोई गांव में अपनी दो दोस्तों के साथ रहती थी. युवती के प्रेमी ने गुरुवार को ही आत्महत्या की थी.
उत्तराखंड: प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी फंदा लगाकर दी जान, नगालैंड की रहने वाली थी युवती - प्रेमी की आत्महत्या
नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को दु:खद घटना सामने आई है. यहां प्रेमी की आत्महत्या के आहत प्रेमिका ने भी खुदकुशी कर ली. गुरुवार को प्रेमी ने आत्हत्या की थी. तभी से युवती परेशान थी. प्रेमी की आत्महत्या के अगले दिन प्रेमिका ने भी वही कदम उठाया और अपनी जान ले दी.
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवती नगालैंड की रहने वाला थी, जिसका नाम टोनचिंग (20) था, वो यहां स्पा सेंटर में काम करती थी. युवती 5 जून को ही रामनगर आई थी. युवती छोई गांव में अपनी दो सहेलियों के साथ किराए के मकान में रहती थी. शुक्रवार सुबह ही उसने कमरे के बाहर बनी पानी की टंकी में लगे पाइप में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें-नैनीताल में खाई में गिरा बोलेरो, मां-बेटे समेत 5 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि उसका नगालैंड में एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी ने भी गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी. तभी से युवती सदमे में थी. शायद इसीलिए उसने भी आत्महत्या कर ली. युवती के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है.