मुंबई: मुंबई के वाडिया अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में शुक्रवाार शाम करीब सात बजे आग लग गई. आग अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां और 6 जंबो टैंकर मौके पर पहुंचे. रात करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर घटना की जानकारी ली.
मुंबई के वाडिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई के वाडिया अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में शुक्रवाार शाम को अचानक आग लग गयी. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अस्पताल में पीडियाट्रिक ऑपरेशन थियेटर के पास एक यूपीएस रूम है. यूपीएस कक्ष में बिजली के तार, बिजली के सामान, सेंट्रल एसी, दरवाजे, खिड़कियां, लकड़ी के पार्टिशन आदि आग से जल गए हैं. इस बीच, आग की जांच की जाएगी. आग अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक ऑपरेशन थियेटर के पास यूपीएस रूम में लगी. धुआं पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गया. नगर पालिका के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- एनआईए ने दाऊद गिरोह के करीबी सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया