मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गई है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू के एसी यूनिट से आग लगी और वहीं तक सीमित रही और आगे नहीं फैल पाई.
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि नागपुर के अस्पताल में लगी आग से दुखी हूं. साथ ही पीएम मोदी ने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.