दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के बाद उनके दो बेटों का भी कोविड-19 से मौत - two sons also died

प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के कुछ दिन बाद उनके दो बेटों की भी कोविड-19 से मौत हो गई. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र
मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र

By

Published : May 21, 2021, 2:30 PM IST

भुवनेश्वर : प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के कुछ दिन बाद उनके दो बेटों की भी कोविड-19 से मौत हो गई. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र का कोविड-19 के कारण नौ मई को भुवनेश्वर के एम्स में निधन हो गया था.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके छोटे बेटे प्रशांत महापात्र का बुधवार को इसी अस्पताल में संक्रमण से निधन हो गया. प्रशांत ओडिशा की रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके थे.

पढ़ें : 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस, 4,209 मौत, जानें राज्यों का हाल


रघुनाथ महापात्र के बड़े बेटे जशवंत महापात्र को बुधवार को एम्स से ‘एसयूएम कोविड अस्पताल’ में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई. अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details