मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक दो बाइक सवार व्यक्तियों ने कुत्ते को रस्सी में बांधकर घसीटा. इस घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटते रहे दो शख्स जानकारी के मुताबिक यह घटना 15 अप्रैल की रात की है.
इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोगों के अंदर गुस्सा है. लोग हर हाल में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस संबंध में राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण गठबंधन (National Environmental Protection Coalition) के राज्य महासचिव एच शशिधर शेट्टी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि इससे पहले केरल से इसी तरह की एक शर्मनाक घटना सामने आई थी.
पढ़े: कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब किसी शख्स ने कुत्ते के साथ इतना क्रूर बर्ताव किया है. इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिली हैं.