दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्रप्रदेश के तिरुपति में कुत्ते के कारण भिड़े दो पक्ष, 11 घायल - लड़ाई में 11 घायल

आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में एक कुत्ते ने की दो गुटों में मारपीट करा दी. दोनों पक्षों ने मिर्च पाउडर और चाकुओं से एक दूसरे पर वार किया. इस घटना में 11 लोग घायल हो गए. आखिर उस कुत्ते ने ऐसा क्या किया.. यह जानने के लिए आपको यह खबर पढ़नी होगी.

dog caused fight between the two groups
dog caused fight between the two groups

By

Published : May 18, 2022, 6:00 PM IST

तिरुपति : आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में एक कुत्ते के कारण दो पक्ष भिड़ गए. बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने चाकू और मिर्च पाउडर से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. इस संघर्ष में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रीकालहस्ती एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.

अब यह जानिए माजरा क्या था ? एक कुत्ते ने कैसे बवाल करा दिया? मारपीट की घटना केवीबीपुरम अंचल में अंगेरी तालाब गांव में हुई. इस गांव में रहने वाला महेश अपने घर से काम पर जा रहा था. घर से कुछ दूर होते ही एक कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते से बचने के लिए महेश ने एक पत्थर उस पर फेंका. मगर उसका निशाना चूक गया. पत्थर कुत्ते को तो नहीं लगा, पास के ही एक घर में चला गया. पत्थर जिस घर में गिरा, वह उन लोगों का था, जिससे महेश के परिवार की अदावत चल रही है. वेंकटरामैया और महेश के परिवार के बीच पिछले 10 साल से लड़ाई जारी है.

आरोप है कि पत्थर गिरते ही पड़ोसी वेंकटरामैया का परिवार आगबबूला हो गया. आरोप है कि उन लोगों ने महेश की पिटाई कर दी. जब महेश के परिवारवालों को मारपीट का पता चला तो वह भी लाठी-डंडों के साथ विवाद में कूद पड़े. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों परिवार ने एक-दूसरे पर चाकू, डंडे और मिर्च पाउडर से हमला किया. मारपीट और हंगामे की खबर पर पुलिस गांव में पहुंची, मगर तब तक 11 लोग जख्मी हो चुके थे. सभी घायलों को श्रीकालहस्ती एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें : पुणे में पालतू कुत्ते पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details