तिरुपति : आंध्रप्रदेश के तिरुपति जिले में एक कुत्ते के कारण दो पक्ष भिड़ गए. बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने चाकू और मिर्च पाउडर से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. इस संघर्ष में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रीकालहस्ती एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस की तैनाती की गई है.
अब यह जानिए माजरा क्या था ? एक कुत्ते ने कैसे बवाल करा दिया? मारपीट की घटना केवीबीपुरम अंचल में अंगेरी तालाब गांव में हुई. इस गांव में रहने वाला महेश अपने घर से काम पर जा रहा था. घर से कुछ दूर होते ही एक कुत्ते ने उसे काट लिया. कुत्ते से बचने के लिए महेश ने एक पत्थर उस पर फेंका. मगर उसका निशाना चूक गया. पत्थर कुत्ते को तो नहीं लगा, पास के ही एक घर में चला गया. पत्थर जिस घर में गिरा, वह उन लोगों का था, जिससे महेश के परिवार की अदावत चल रही है. वेंकटरामैया और महेश के परिवार के बीच पिछले 10 साल से लड़ाई जारी है.