कन्नूर: कन्नूर जिला के थालास्सेरी (thalassery) में सोमवार को एक माकपा कार्यकर्ता (CPM worker) की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान कुनियिल हरिदासन (Haridasan) के रूप में हुई है.
हरिदास पेशे से मछुआरा था. रविवार देर रात करीब 2 बजे जब वह काम करके घर लौट रहा था तभी उसकी हत्या कर दी गई. सीपीएम ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ है.