दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मद्रास उच्च न्यायालय में पति-पत्नी ने ली एक साथ शपथ

इससे पहले ऐसा ही एक वाकया पिछले साल आज ही के दिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में देखने को मिला था. जब न्यायमूर्ति विवेक पुरी और न्यायमूर्ति अर्चना पुरी को न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. ये दोनों भी पति-पत्नी थे.

husband and wife take oath
दूसरा मौका है यह

By

Published : Dec 4, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: मद्रास हाई कोर्ट में एक पति-पत्नी ने एक साथ शपथ ली. बता दें, भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में गुरुवार को ऐसा दूसरा उदाहरण सामने आया है. बता दें, गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में एक न्यायाधीश-युगल न्यायमूर्ति मुरली शंकर कुप्पुराजु और न्यायमूर्ति थम्मिलसेलवी टी वेलायपलयम को एकसाथ शपथ दिलाई गई.

इससे पहले ऐसा ही पहला मामला पिछले साल आज ही के दिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में देखने को मिला था. जब न्यायमूर्ति विवेक पुरी और न्यायमूर्ति अर्चना पुरी को न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. ये दोनों भी पति-पत्नी थे.

वहीं, मद्रास उच्च न्यायालय में दस नए अतिरिक्त न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय की ओर से जारी दो अलग-अलग अधिसूचनाओं में यह जानकारी दी गई. पहली अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठता के क्रम में के. षण्मुगा सुंदरम, सती कुमार सुकुमार कुरुप, मुरली शंकर कुप्पुराजु, मंजुला रामराजू नल्लईया और टी टी वलयापलयम को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

दूसरी अधिसूचना के अनुसार गोविंदराजू चंद्रशेखरन, एए नक्कीरन, वीरसामी शिवज्ञानम, गणेशन इलंगोवन और आनंदी सुब्रमण्यन को मद्रास उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार को न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए अलग-अलग प्रस्ताव मिला था इसलिए दो अलग अधिसूचनाएं जारी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details