वलसाड:गुजरात के वलसाड में मोतीवाड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक कंटेनर में आग लगने की घटना सामने आयी है. इस हादसे में किसी के झुलसने की सूचना नहीं है. दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
गुजरात के वलसाड में एक कंटेनर में लगी आग, कोई हताहत नहीं - truck fire
गुजरात के वलसाड में मोतीवाड़ा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक कंटेनर में आग लगने की घटना सामने आयी है.
गुजरात के वलसाड में एक कंटेनर में लगी आग, कोई हताहत नहींEtv Bharat
जानकारी के अनुसार एक कंटेनर शैम्पू और परफ्यूम की बोतलें लेकर मुंबई से अहमदाबाद जा रहा था. वलसाड में मोतीवाड़ा गांव के पास पहुंचने पर अचानक इसमें आग लग गयी. देखते ही देखती आग पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर दमकल की गाडिया मौके पर पहुंची और करीब डेढ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
Last Updated : Oct 1, 2022, 7:15 AM IST