हैदराबाद : भारतीय वायु सेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेटों के प्री-कमिशनिंग प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक समापन के उपलक्ष्य में वायु सेना अकादमी डुंडीगल में कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) आयोजित की गयी. इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. समारोह के दौरान उन्होंने स्नातक करने वाले प्रशिक्षुओं को 'प्रेसिडेंट्स कमिशन' प्रदान किया.
समारोह में फ्लाइग कैडेट्स को उड़ान और नौवहन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए विंग्स और ब्रेवेट्स भी प्रदान किए गए. 'विंग्स' या 'ब्रेवेट्स' का पुरस्कार प्रत्येक पायलट के करियर में महत्वपूर्ण होता है. मुख्य अतिथि ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों को वायु सेना अकादमी में उड़ान प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर 'विंग्स' भी प्रदान किया. फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं में योग्यता के समग्र क्रम में प्रथम आने वालों को राष्ट्रपति बैज भी प्रदान किया गया.