मंगलुरु: स्कूल और कॉलेज के बच्चों पर नजर रखने के लिए कर्नाटक के कॉलेज में एक नया ऐप विकसित किया गया है. इस ऐप में उन बच्चों का विवरण उपलब्ध होगा जो स्कूल जा चुके हैं और क्लास में हैं. इस तरह का एक नया प्रयोग मंगलुरु के मुदिपु ज्ञान दीपा स्कूल और सूरज पीयू कॉलेज में किया गया है. कर्नाटक में किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया गया यह पहला प्रयोग है. यह ऐप पूरी तरह से डिजिटल कॉन्सेप्ट के तहत काम कर रहा है.
इसमें छात्र के आईडी कार्ड में ही एक डिजिटल चिप होगी. स्कूल आने पर बच्चों को अपना आईडी कार्ड स्कैन करना होगा. उसके बाद, कक्षा शिक्षक प्रत्येक कक्षा में छात्रों की एक तस्वीर लेगा और उसे ऐप में अपलोड करेगा. स्कूल से लौटते समय छात्र दोबारा स्कैन करेंगे. यह सारी जानकारी अभिभावक के मोबाइल पर ऐप में दिखाई देगी. इससे माता-पिता अपने बच्चों पर सीधे मोबाइल पर नजर रख सकते हैं. मुंबई स्थित वीएमएस टेक्नोलॉजी कंपनी ने इस ऐप को विकसित किया है. इस ऐप के जरिए माता-पिता कहीं से भी अपने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा स्कूल फीस भुगतान की व्यवस्था भी इसी ऐप के जरिए की गई है. यह ऐप उनके लिए कार्यस्थल पर अपने बच्चों पर नज़र रखना आसान बना देगा.