कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में लंबे समय से कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का मामला गर्म रहा था, लेकिन बीते एक महीने से इन घटनाओं पर रोक लगी हुई थी. स्टूडेंट्स भी दीवाली की छुट्टी पर अपने घरों पर गए थे और वापस लौटे तो फिर से पढ़ाई में जुट गए. इस बीच सोमवार को एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल निवासी एक छात्र ने वक्फ नगर इलाके के एक मकान में सुसाइड कर लिया.
दादाबाड़ी थाना अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि उन्हें वक्फ नगर इलाके के एक मकान में सुसाइड की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी लेने पर पता चला कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे फोरिद हुसैन उम्र, 19 साल पुत्र कमालुद्दीन गांव सिउरा नलहटी जिला बीरभूमि पश्चिम बंगाल निवासी ने आत्महत्या कर ली है. मकान मालिक ने जब छात्र का कमरा खोला तो फोरिद आत्महत्या की स्थिति में पाया गया. ऐसे में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. वहीं, परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.