प्रतापगढ़:राजस्थान में प्रतापगढ़ नगर परिषद (Nagar Parishad Pratapnagar) की लापरवाही का खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है. नगर परिषद पर बिजली का बिल बकाया होने के कारण (Power Cut Due To non payment of Hefty amount ) शहर की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन बिजली निगम ने काट दिया है. विभाग ने अब तक 33 में से 5 इलाकों की बिजली काट दी है. रविवार को बाकी जगहों पर ऐसा ही देखने को मिलेगा. ये सभी इलाके पॉश एरिया में आते हैं.
सड़कों पर पसरा अंधेरा:अब बिजली का कनेक्शन कटने के बाद नगर परिषद की ओर से कोई भी अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं है. खुद को कार्यवाहक आयुक्त बता लोगों को नोटिस जारी करने वाले आयुक्त ने भी अब अपने कार्यवाहक आयुक्त होने से मना कर दिया है. नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यप्रणाली भी सवाल खड़े कर रही है. दरअसल, स्टेट लाइट के बिलों में से 32 लाख रुपए का भुगतान शहर की जनता ने किया है और बाकी बकाया बिल का भुगतान जो कि नगर परिषद को करना था वो अभी तक जमा नहीं हो पाया है. ऐसे में बिजली निगम ने अजमेर विद्युत निगम के एमडी एनएस निर्माण के निर्देश पर प्रतापगढ़ नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट दिया है. बिजली निगम की इस कार्रवाई के चलते शनिवार रात से शहर की सड़कें अंधेरे में है.