दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PUBG खेलने को लेकर हुआ बवाल, एक बच्चे की मौत - रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान

रुड़की में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई.

PUBG
PUBG

By

Published : Jun 24, 2021, 9:15 PM IST

रुड़की : गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में कूड़ा बीनने का काम करने वाले दो बच्चों में PUBG गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.

वहीं सीओ बीएस चौहान ने बताया कि इब्राहिमपुर गांव के पास कूड़ा बीनने वालों की झुग्गी झोपड़ियां हैं. जो बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि पबजी गेम खेलने को लेकर दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है. एक बच्चे के गले पर नुकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है.

पढ़ेंःबंद कमरे में छह घंटे चली पड़ताल, चंदानी लैब को राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details