रुड़की : गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में PUBG खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. रुड़की सीओ बहादुर सिंह चौहान भी घटनास्थल पर मौका मुआयना के लिए पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में कूड़ा बीनने का काम करने वाले दो बच्चों में PUBG गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी.