दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jodhpur Hit and Drag Case : रेड सिग्नल तोड़कर भाग रही कार को रोकना पड़ा भारी, होमगार्ड के जवान को बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा

जोधपुर शहर में रेड लाइट सिग्नल तोड़कर भाग रहे एक कार चालक को रोकने की कोशिश करना होमगार्ड के जवान को भारी पड़ गया. कार चालक होमगार्ड के जवान को कार की बोनट पर 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.

Jodhpur Hit and Run Case
Jodhpur Hit and Run Case

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 5:54 PM IST

जोधपुर. शहर के मेडिकल कॉलेज चौराहा पर रेड सिग्नल तोड़कर भार रही कार को रोकने की कोशिश कर रहे होमगार्ड जवान को कार चालक 500 मीटर तक बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. कार चालक पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने होमगार्ड के जवान को गिराकर फरार हो गया. होमगार्ड के जवान को मथुरादस माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज चौराहा पर तैनात हेड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि उसके साथ कांस्टेबल घनश्याम और होमगार्ड जवान प्रताप ड्यूटी पर था. रात करीब 9.30 बजे एक सफेद रंग की कार जलजोग की तरफ से आई और रेड लाइट सिग्नल तोड़कर जाने लगी.

पढ़ें Hit and Run Case in Jaipur: घर लौट रहे युवक को टक्कर मार 200 मीटर तक घसीट ले गई कार, मौत...बेटा करता रहा पिता का इंतजार

कार की बोनट पर 500 मीटर घसीटाः होमगार्ड के जवान प्रताप ने उसे रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी. इस बीच कार चालक होमगार्ड को कार की बोनट पर 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दौरान प्रताप कार रोकने के लिए लगातार चिल्लाता रहा, लेकिन कार चालक नहीं रुका. कार चालक होमगार्ड के जवान को घसीटते हुए रोटरी बालाजी चौराहे से कमिश्नर कार्यालय की तरफ ले गया. यहां कार चालक ने ब्रेक लगाए तो होमगार्ड का जवान सड़क पर उछलकर गिर गया.

पढ़ें शादी के बाद लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में लगी आग और फिर...देखें VIDEO

होमगार्ड के जवान को कराया अस्पताल में भर्तीःहोमगार्ड के जवान को सिर, कमर और हाथ में चोट लगी है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व अन्य ने कार चालक का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया. इस बीच एक टैक्सी चालक ने प्रताप को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है, उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा और हत्या के प्रयाक का मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 28, 2023, 5:54 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details