दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: सूरत के एक व्यापारी ने तिरंगे के रंग में रंगी करोड़ों की कार - हर घर तिरंगा अभियान

हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है. सूरत के एक कपड़ा उद्योगपति द्वारा विशेष रूप से एक अभिनव प्रयोग किया गया है. एक कारोबारी ने कार को तिरंगे के रंग में रंग दिया है. यह कार हर घर तिरंगा अभियान में दिल्ली के लोगों को सूरत से जोड़ने का काम करेगी.

A businessman from Surat painted a car in the tricolor worth croresEtv Bharat
सूरत के एक व्यापारी ने तिरंगे के रंग में रंगी करोड़ों की कारEtv Bharat

By

Published : Aug 9, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 1:21 PM IST

सूरत:आजादी का अमृत महोत्सव के एक हिस्से के रूप में 'हर घर तिरंगा अभियान' चलाया जा रहा है. इसी के तहत लोगों को जोड़ने के लिए सूरत के एक कपड़ा उद्योगपति द्वारा एक विशेष अभिनव प्रयोग किया गया है. व्यापारी सिद्धार्थ दोशी अपनी तिरंगे के रंग में रंगी जगुआर कार से तिरंगा बांटेंगे. वह इसी कार से दिल्ली तक यात्रा करेंगे और इस बीच तिरंगा बांटेंगे.

सूरत निवासी और कपड़ा उद्योग से जुड़े सिद्धार्थ दोशी देश का हर घर तिरंगा अभियान को इस तरह मनाने की तैयारी में हैं कि तिरंगे के रंग में रंगी कार को दुनिया देख सके. उन्होंने 1,150 किमी से अधिक की दूरी के बीच लोगों को 'हर घर तिरंगा अभियान' से जोड़ने के लिए सूरत से एक अनूठी यात्रा शुरुआत की है. इस सफर में लग्जरी जगुआर कार देशभक्ति के रंग में रंग गई है.

जिससे कार का पूरा लुक ही बदल गया है. खास तौर से डिजाइन की गई यह कार हर घर तिरंगा अभियान में सूरत के लोगों को दिल्ली से जोड़ेगी. साथ ही बड़ी संख्या में तिरंगे भी बांटे जाएंगे. सिद्धार्थ दोशी ने ईटीवी भारत से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से आजादी का अमृत महोत्सव अभियान शुरू किया है, यह हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 17 हजार फीट पर ITBP के जवानों ने फहराया तिरंगा, दिखा उत्साह, साहस और जोश

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को इस बारे में जागरूक करने के लिए मैं अपनी कार पर एक विशेष फिल्म लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोगों को जागरूक करना चाहता हूं. फिल्म को तीन से चार दिनों में शूट किया गया है. जिसमें तीन लाख रुपये खर्च किए गए हैं. हम सूरत से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और इस बीच रास्ते में लोगों को तिरंगा गिफ्ट करेंगे. कार में करीब 800 तिरंगे होंगे. मेरी कार 26 जनवरी तक ऐसी दिखेगी.

Last Updated : Aug 9, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details