लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सहिजना गांव में अपनी फसल की रखवाली कर रहे एक किसान पर सांड ने हमला बोल दिया. उग्र सांड ने किसान को खेत में ही पटक-पटक कर मार डाला. ग्रामीणों के अनुसार, बुजुर्ग किसान फसल में घुस रहे सांड को रोकने का प्रयास कर रहा था, इससे वह उग्र हो गया. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव अंतिम संस्कार कर दिया.
सरकार के तमाम दावों के बावजूद बेसहारा पशुओं की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही. इन पशुओं की वजह से कोई न कोई हादसा हो जाता है. ग्रामीणों के अनुसार, रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सहिजना गांव निवासी किसान फकीरे 75 रोजाना की तरह सुबह 5 बजे नित्य क्रिया के लिए अपने खेत की तरफ गए थे. उनके खेत में बेसहारा मवेशी फसल को बर्बाद कर रहे थे. यह देख किसान सांड को खेत से भागने लगा, इसी बीच सांड आक्रोशित होकर किसान पर हमलावर हो गया. उठाकर पटक दिया और अपनी सींगों से रगड़ता रहा. आस-पास कोई नहीं था जो उसकी चीख पुकार सुन पाता. आखिरकार किसान ने खेत में ही दम तोड़ दिया. कुछ देर बाद जब ग्रामीण खेत गए तो उन्होंने गांव के ही मिश्री पाल के खेत में एक व्यक्ति को पड़ा देखा. पास जाकर देखा तो उसकी पहचान गांव के फकीरे के रूप में हुई, जिनकी मौत हो चुकी थी. उनके शरीर पर सींगों के निशान बने थे. ग्रामीण ने उनके बेटे अनीश को सूचना दी. हादसे की सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव अंतिम संस्कार कर दिया. क्षेत्र के किसानों में घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों के अनुसार, न्याय पंचायतवार गौशाला बनी हुई है. इसके बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी के कारण यह आवारा सांड बस्ती से लेकर खेतों तक ग्रामीणों को दिन-ब-दिन भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
उपजिलाधिकारी मलिहाबाद मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि 'प्रकरण संज्ञान में आया है. इन बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है. साथ ही मृतक किसान के परिवार को सरकारी सहायता का लाभ देने की कार्रवाई भी की जा रही है.'