दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्विमिंग के दौरान बीटेक छात्र की तबीयत हुई खराब, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टरों ने बताया मृत - Indira gandhi stadium Alwar swimming pool news

अलवर शहर में आज मायूसी छा गई जब एक बीटेक का छात्र स्विमिंग के दौरान अचानक से बीमार पड़ गया. उसे आनन फानन परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्विमिंग के दौरान बीटेक छात्र की तबीयत हुई खराब
स्विमिंग के दौरान बीटेक छात्र की तबीयत हुई खराब

By

Published : Jun 6, 2023, 12:59 PM IST

अलवर.अलवर शहर के सुभाष नगर में रहने वाला बीटेक छात्र इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में मंगलवार सुबह स्विमिंग कर रहा था. तभी उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. वहां मौजूद उसके पिता व अन्य परिजन उसे लेकर निकट के एक निजी अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. परिजनों के अनुसार मृतक बीते एक माह से स्विमिंग के लिए आ रहा था.

अलवर की सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाला यश गुप्ता अलवर के एमआइटीआरसी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. बीते एक माह से वो स्विमिंग सीखने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में जाता था. रोज की तरह मंगलवार सुबह यश अपने मौसा व पिताजी के साथ स्विमिंग सीखने आया था. इसी दौरान अचानक यश पूल में तड़पने लगा. उसे पूल में तड़पता देख वहां मौजूद उसके पिता ने अन्य लोगों की मदद से पूल से बाहर निकाला. उसका पेट दबाया परंतु पेट में पानी नहीं था. इसके बाद परिजन तुरंत उसे नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. अब शव के पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों के सौंप दिया जाएगा.

यश के पिता रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजाना उसके (यश) साथ स्टेडियम जाते थे. रविंद्र की अलवर में स्थित अनाज मंडी में दुकान है. मंगलवार को यश पूल में स्विमिंग करने के दौरान अचानक तड़पने लगा और जोर जोर से हाथ पांव मारने लगा. ऐसा करता देख उसे लोगों की मदद से स्विमिंग पूल से बाहर निकाला. उस समय तक रविंद्र की सांसे चल रही थी. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया. पुलिस के अनुसार परिजनों की तरफ से अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्विमिंग पूल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि अभी तक उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

पढ़ें Health Tips : दिल की बीमारी कैसे पहचाने? जानें क्यों आता है हार्ट अटैक, एक्सपर्ट से समझिए

फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल :यश गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ केके मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच पड़ताल में डूबने की वजह से उसकी (यश) मौत हुई है. हालांकि अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. इसलिए एफएसएल जांच व स्टो पैथोलॉजी के लिए सैंपल लिए गए हैं. उनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details