अलवर.अलवर शहर के सुभाष नगर में रहने वाला बीटेक छात्र इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में मंगलवार सुबह स्विमिंग कर रहा था. तभी उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. वहां मौजूद उसके पिता व अन्य परिजन उसे लेकर निकट के एक निजी अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. परिजनों के अनुसार मृतक बीते एक माह से स्विमिंग के लिए आ रहा था.
अलवर की सुभाष नगर कॉलोनी में रहने वाला यश गुप्ता अलवर के एमआइटीआरसी कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. बीते एक माह से वो स्विमिंग सीखने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में जाता था. रोज की तरह मंगलवार सुबह यश अपने मौसा व पिताजी के साथ स्विमिंग सीखने आया था. इसी दौरान अचानक यश पूल में तड़पने लगा. उसे पूल में तड़पता देख वहां मौजूद उसके पिता ने अन्य लोगों की मदद से पूल से बाहर निकाला. उसका पेट दबाया परंतु पेट में पानी नहीं था. इसके बाद परिजन तुरंत उसे नजदीक के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया. अब शव के पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों के सौंप दिया जाएगा.