दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़के ने सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद, वीडियो हुआ वायरल - सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद

मैंगलोर शहर के कोट्टारा इलाके में मालेमार रोड पर भारी ट्रैफिक के बीच एक कुत्तो को सड़क पार करने में परेशानी हो रही थी. तभी साइकिल से आ रहे एक लड़के ने कुत्ते की मदद की. घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

लड़के ने सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद
लड़के ने सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद

By

Published : Jul 13, 2021, 3:05 AM IST

बेंगलुरु : हाल ही में कुत्तों को वाहन से बांध कर घसीटने के मामले सामने आए, जिसके बाद लगा कि क्या इंसानियत ( humanity) मर चुकी है? लेकिन एक छोटे से लड़के ने एक कुत्ते की इस तरह मदद की कि लगा मानवता अभी भी जिंदा है.

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे मैंगलोर शहर (Mangalore city) के कोट्टारा इलाके में मालेमार रोड पर भारी ट्रैफिक (heavy traffic) के बीच एक कुत्तो को सड़क पार करने में परेशानी हो रही थी.

इस दौरान साइकिल पर सब्जी लेकर आए एक लड़के की नजर कुत्ते पर पड़ी. उसने तुरंत कुत्ते के दोनों आगे के पैरों को उठा लिया फिर उसने साइकिल को संतुलित किया और कुत्ते को सड़क पार करने में मदद की.

लड़के ने सड़क पार करने में की कुत्ते की मदद

हैरान करने वाली बात यह है कि कुत्ता भी उसके साथ आराम से पिछले दो पैरों पर चला गया. इसके बाद कुत्ता फिर लड़के तरफ दौड़ा और लड़का साइकिल पर निकल गया.

पढ़ें -प्राथमिक स्कूलों में मुफ्त भोजन प्राप्त करने वाली महिलाओं के बच्चों का हाेता है क्रमिक विकास

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर (International award-winning photographer) अपुल अल्वा (Apul Alva) ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. 7 सेकेंड का ये वीडियो देखते देखते वायरल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details