बेंगलुरु : हाल ही में कुत्तों को वाहन से बांध कर घसीटने के मामले सामने आए, जिसके बाद लगा कि क्या इंसानियत ( humanity) मर चुकी है? लेकिन एक छोटे से लड़के ने एक कुत्ते की इस तरह मदद की कि लगा मानवता अभी भी जिंदा है.
दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे मैंगलोर शहर (Mangalore city) के कोट्टारा इलाके में मालेमार रोड पर भारी ट्रैफिक (heavy traffic) के बीच एक कुत्तो को सड़क पार करने में परेशानी हो रही थी.
इस दौरान साइकिल पर सब्जी लेकर आए एक लड़के की नजर कुत्ते पर पड़ी. उसने तुरंत कुत्ते के दोनों आगे के पैरों को उठा लिया फिर उसने साइकिल को संतुलित किया और कुत्ते को सड़क पार करने में मदद की.