दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के मेडक में बंदरों के हमले से डरकर लड़का छत से गिरा - बंदर हमला

तेलंगाना के मेडक जिले में पहली मंजिल से गिरकर एक लड़के की मौत हो गयी. वह बंदरों के डर से भागने के दौरान छत से गिरा.

A Boy fell down from the building while being chased by Monkeys
तेलंगाना के मेडक में बंदरों के हमले से डरकर लड़का छत से गिरा

By

Published : Aug 22, 2022, 11:39 AM IST

मेडक:तेलंगाना के मेडक जिले में बंदरों के एक झुंड ने एक वर्षीय लड़के पर धाबा बोल दिया. वह डरकर भागने लगा. इस दौरान पहली मंजिल से नीचे गिर गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह मानसिक रूप से कमजोर था. इस घटना से परिवार वाले स्तब्ध हैं. हादसा मेडक जिले के नरसापुर में हुआ.

मानसिक रूप से विक्षिप्त 9 वर्षीय लड़का मणिकांत साईं बंदरों द्वारा पीछा किए जाने के दौरान एक निर्माणाधीन इमारत के ऊपर से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. शिवालयम स्ट्रीट की रहने वाली कस्तूरी यशोदा कंस्ट्रक्शन वर्कर का काम करती हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं. बेटे के मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण वह जब भी काम पर जाती थी तो उसकी मां उसे अपने साथ ले जाती थी.

ये भी पढ़ें- अहमदनगर पुलिस ने लापता बिल्ली का तलाशी अभियान चलाया

हमेशा की तरह यशोदा शनिवार को नरसापुर में एक मकान बनाने के काम पर गई थीं. जब वह वहां पहली मंजिल पर कुछ काम कर रही थी, तभी बंदरों के एक समूह ने पास में खेल रहे मणिकांत साई पर हमला कर दिया. इससे घबराकर मणिकांत इमारत से नीचे गिर गया और एक चट्टान से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान लड़के की आधी रात में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details